https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

पुलिस से झगड़ा करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, लाखों की भूमि को कराया मुक्त

अनूपपुर। पुलिस से झगड़ा करने वाले आरोपी के अवैध कब्जे पर प्रशासन रविवार को बुलडोजर चला कर 23 लाख की संपत्ति को भूमाफिया से मुक्त कराया है।

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत श्रमिक नगर में दिनेश सिंह ने प्रशासन की भूमि पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया था। रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया, जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख रूपयें बताई गई हैं। संपत्ति को भू-माफिया से मुक्त कराने में जिला प्रशासन, कोतमा राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि गत दिनों आरोपी दीपक पिता दिनेश सिंह ने भालूमाड़ा में पदस्थ कांस्टेबल से झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...