https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए विद्युत करेंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

अनूपपुर/बिजुरी। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में छग के केल्हारी थाना अंतर्गत महाई के जंगल में जंगली जानवरों का शिकार हेतु बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, वही एक युवक घायल हो गया। दोनो निवासी मप्र अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना निवासी हैं।

जानकारी अनुसार बताया गया कि 45 वर्षीय मृतक इंद्रपाल यादव एवं 55 वर्षीय राम प्रसाद यादव दोनों निवासी ग्राम अंतर्गत कनई टोला बिजुरी थाना अपनी गाय ढूंढने के लिए जंगल गयें थे जहां शिकारी द्वारा बिछाए गए जाल में दोनों फंस गए। जिससे करेंट की चपेट में आने से इंद्रपाल यादव की घटनास्थल पर ही मृत्‍यु हो गई। एवं रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। बिजुरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस और वन अमला मौजूद है। पीड़ित परिवार से मिलने कोतमा विधायक सुनील सराफ भी पहुचे उन्होंने घायल का हाल चाल जाना और मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...