ग्रमीण के मकान को तोड़ा, खेतों में लगी धान की फसलों को बनाया अहार
अनूपपुर। वन रेंज अनूपपुर के बड़हर बीट के बाद राजेंद्रग्राम रेंज में दो अलग-अलग स्थान में पांच हाथियों के समूह ने डेरा डाल दिया हैं। मंगलवार की रात जंगल पहाड़ से चढ़कर खेतों में लगी धान की फसलों को अपना आहार बनाया। तीन हाथी राजेंद्रग्राम रेंज के पटना बीट अंतर्गत बंधार गांव के छुलहाटोला से लगे जंगल में बुधवार की सुबह रुके हैं।
जानकारी अनुसार तीनों हाथियों ने चार दिनों से बंधार के छुलहाटोला के जंगल में विचरण कर रहें हैं। मंगलवार की देर रात बंधार, छुलहा के जंगल से निकलकर बंधार, गिरवी के जंगलों के बीच खेतों में लगी धान के फसल को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह छुलला जंगल बांस के पुराने प्लांटेशन के बीच में जाकर विश्राम कर रहें हैं। वहीं दो हाथी राजेंद्रग्राम रेंज के रनईकांपा गांव के जंगल में मंगलवार को पूरे दिन ठहरने बाद देर रात को रनईकांपा से कुसेरा पहुंचकर मंगल सिंह गोंड के कच्चे मकान की दीवार तोड़ते हुए देर रात पिपरिया गांव में खेतों में लगी धान की फसलों को खाया। बुधवार की सुबह करनपठार बीट में पहुंचकर पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं।
दो भागों में बाटे हाथियों के समूह पर वन और पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी निरंतर निगरानी करते हुए ग्रामीणो को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें