अनूपपुर। विधानसभा
निर्वाचन की आचार संहिता लगने के साथ ही जिले के विभिन्न सीमा क्षेत्रों में अवैध
गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जांच चौकिया बनाई गई हैं। जहां निकलने वाले वाहनों
पर नजर रखी जा रहीं हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ सीमा पर थाना रामनगर
अंतगर्त अनूपपुर से मरवाही मार्ग में बरतराई अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर जांच में कार
की तलासी के दौरान 1 लाख 50 हजार रूपए जप्त किया हैं। वाहन चालक के पास इस राशि
संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि को जब्त करते हुए वैध दस्तावेज
दिखाने का समय दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन की आचार
संहिता लगते अनूपपुर जिले की सभी सीमा पर जांच चौंकी बना कर पुलिस एवं स्टेटिक
सर्विलांस टीम के द्वारा लगातार 24 घंटे जांच की जा रही है। 27 अक्टूबर की सुबह रामनगर
थाना प्रभारी अरविंद जैन, सहायक उप
निरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक
हरीश डेहरिया एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी मेघनाथ कंवर द्वारा अनूपपुर से
मरवाही मार्ग में बरतलाई अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही
हैं। इस दौरान कार क्रमांक सीजी 10 एक्यू 6177 से 48 वर्षीय राजीव कुमार सिंह पुत्र कपिल देव सिंह निवासी
डोला रामनगर मध्य प्रदेश से 1 लाख 50 हजार (एक लाख पचास हजार रुपया) जप्त किया
जाकर कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें