https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

चाकू की नोंक पर मोबाइल और नगदी लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, नगदी एवं मोबाइल जप्त

अनूपपुर। जिले के अंतिम थाना रामनगर में 30 सितंबर की रात्रि चाकू की नोक पर हुई लूट का खुलासा सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दुकान बंद कर दो पहिया वाहन से घर जा रहें ओम प्रकाश गुप्ता को तीन आरोपितों ने चाकू की नोंक पर 23 हजार रूपये नगद एवं मोबाइल लूट कर फरार हो गयें। लूट की सूचना पर पुलिस ने तलास प्रारंभ किया और कुछ घण्टो में लूटे गये मोबाइल और नगदी के साथ तीनों अरापितों को गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता निवासी पौराधार रामनगर ने थाना रामनगर में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 सितंबर की रात्रि बिजुरी के ग्राम पडरीपानी स्थित मेडिकल की दुकान बन्द कर साली के साथ दो पहिया वाहन से घर पौराधार लौट रहा था, रात्रि करीब 10.30 बजे झीमर- पौराधार तिराहा के पास एक दो पहिया वाहन में तीन अज्ञात नवयुवको ने डण्डा दिखाकर रोक लिया और उनमें से एक लड़के ने चाकू निकालकर धमकाते हुए बिक्री के 23,000 रूपये नगद एवं एक स्मार्टफोन लूट कर भाग गयें। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितो के विरूद्ध धारा 341,392,34 भारतीय दण्ड विधान पंजीबद्ध किया। उक्त लूट की सूचना पुलिस अधिक्षक को दी गई जिस पर पुलिस अधिक्षक ने लूटेरों को पकड़ने पर 10,000 रूपये नगद ईनाम की घोषणा की। नगर निरिक्षक रामनगर अरविन्द जैन टीम बना लुटेरों की तलास में जुट गयें। पुलिस ने जानकारियों एवं सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से लूट की घटना को चन्द घण्टों के अन्दर अज्ञात तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटे गये नगद व स्मार्टफोन को बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में 23 वर्षीय मोनू उर्फ सागर चौधरी पुत्र सुखलाल चौधरी, 23 वर्षीय गोलू उर्फ अंकित जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव, 23 वर्षीय टोनी उर्फ राहुल यादव पुत्र मोहन लाल यादव तीनो निवासी राजनगर, थाना रामनगर शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने बताया कि आरापित मोनू उफ सागर चौधरी से नगदी रकम 7000 रूपये, लोहे का धारदार चाकू जप्त किया। राहुल यादव से नगदी रकम 8000 रूपये एवं स्मार्टफोन, दो नग लोहे के पंच, वारदात में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एम.पी. 09 क्यू. के. 1721 जप्त किया गया। गोलू उर्फ अंकित जाटव से नगदी रकम 8000 रूपये, एक डण्डा जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आरोपी राहुल यादव को जानकारी थी कि ओमप्रकाश गुप्ता रोजाना रात करीब 10 बजे बिजुरी स्थित मेडिकल की दुकान बन्द करके पौराधार घर वापस आता है, इसी जानकारी के आधार पर तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से रास्ता रोककर लूट की थी। गिरफ्तार आरोपितों में सागर चौधरी के विरूद्ध पूर्व से थाना रामनगर में धारा 341,327,294,323,506,34 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 13 जुआ एक्ट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार द्वारा थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक हरीश डेहरिया, प्रधान आरक्षक श्रीश्याम शुक्ला, आरक्षक राहुल प्रजापति, आरक्षक नारेन्द्र मसराम, आरक्षक मनोज उपाध्याय, आरक्षक विनोद मरावी, आरक्षक अमित पटेल को नगद ईनाम राशि 10,000 रूपये देने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...