https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई ने कांग्रेस की ली कांग्रेस की सदस्यता

 


अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश के नेताओं का नाराज व अपने स्‍वार्थ से दलबदल कर रहें हैं। अनूपपुर जिले के दो भापजा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्‍यता ली। पिछले दिनों नगर पालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष शिवराज त्रिवेदी के बाद अब 23 अक्टूबर को भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के भाई रामनाथ पुरी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस परिवार के विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष रमेश सिंह के हाथो कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर रामनाथ पुरी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के विचारधारा व जिला अध्यक्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा हूं। इस दौरान अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा, नरेंद्र सिंह प्रभारी ब्लॉक जमुना,वासु चटर्जी, धनु लाल नामदेव, पप्पू द्विवेदी,  प्यारेलाल केवट, मयंक त्रिपाठी, बसंत मिश्रा सहित अन्‍य कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...