https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

खेतों में लगी फसलो को बचाने गये वृद्ध पर हाथी ने किया हमला, मौत

अनूपपुर। दो हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल से निकल कर ग्राम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास अपनी फसल बचाने खेत के किनारे आग लगाने गये 60 वर्षीय वृद्ध को हाथी ने हमला कर पटक कर कुचल दिया जिससे अस्पताल लाने के पूर्व मौत हो गई।

जानकारी अनुसार दो हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल से निकल कर ग्राम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पहुंचे,  जहां खेतों में लगी फसल को हाथियों से बचाने के लिए 60 वर्षीय वृद्ध धन्नू सिंह गोडं पुत्र बौदा सिंह गोड ने खेतो की मेढ़ पर आग लगा रहा था तभी एक हाथी ने वृद्ध धन्नू सिंह पर हमला करते हुए जमीन में पटक कर कुचल दिया,  घटना की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर वृद्ध को जैतहरी चिकित्सालय ले जाते समय समय मृत्‍यु हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...