https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

दो पहिया वाहन और कार की टक्कर, बाईक सवार की मृत्यु

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतगर्त राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पोंडी-सांधा के पास दो पहिया वाहन और कार की टक्कर से 35 वर्ष युवक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया है,घटना की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार भालूमाडा के वार्ड नंबर तीन दफाई निवासी 35 वर्षीय अरविंद पाल उर्फ जानी पुत्र किशन पाल जो उमरिया जिले में चार पहिया वाहन का मिस्त्री मंगलवार की रात दो पहिया वाहन एमपी 54 एमए 3097 से दोस्त के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से उमरिया जा रहा था तभी देर रात पोंड़ी-सांधा के पास शहडोल की ओर से तेज गति से आ रहें कार चालक ने दो पहिया वाहन की जबजस्त टक्कर मार दिया, जिससे दो पहिया वाहन चला रहें युवक को कुचल दिया, जिसे आनन- फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर ले के पूर्व रास्‍ते में मृत्यु हो गई। वहीं घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बुधवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्डम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...