अनूपपुर। विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते ही अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर चेक पोस्ट में पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम 24 घंटे चेकिंग कर रहीं है। सोमवार-मंगलवार की रात्रि टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन सवार दो युवकों से 4 लाख 35 हजार 400 रुपए जप्त कर तीन दिवस के अन्दर जप्त राशि के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दियें गयें हैं।
नगर निारिक्षक रामनगर अरविंद जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा
पर चेक पोस्ट में रामनगर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी शिवराम एडपाचे सोमवार-मंगलवार
की रात्रि वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी,इस दौरान दो पहिया वाहन से मप्र की सीमा से होकर छग के मरवाही से
मनेन्द्रगढ़ जा रहें दो युवकों को रोककर पूछतांछ व तलासी लेने पर 49 वर्षीय दीपक
अयंगर पुत्र श्रीनिवास से 3 लाख 48 हजार 440 रुपया नगद एवं 23 वर्षीय दुर्गेश कुमार
केवट पुत्र मोहनलाल केवट दोनो निवासी मनेन्द्रगढ़ से 86960 रुपए मिले, जिसके संगंध में पूछतांछ करने पर संतुष्टि
पूर्वक जवाब नहीं दिया, जिस पर दोनोसे
मिली कुल राशि 4 लाख 35 हजार 400 रुपए जप्त कर तीन दिवस के अन्दर राशि के संबंध में
जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दियें गयें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें