रेल अधिकारियों की मनमानी:मरम्मत के नाम पर एक नंबर से चार नंबर को जाने वाले फुटओवर ब्रिज एक वर्ष से रखा हैं बंद
अनूपपुर। शनिवार को रेलवे स्टेशन की लापरवाही से सैकडों लोगों की जान आफत में आ गई जब अनूपपुर रेलवे स्टेशन में शहडोल से अंबिकापुर जाने वाली गाड़ी संख्या 08749 मैमू ट्रेन की सूचना एक नंबर प्लेटफार्म के लिए हुआ, कुछ ही क्षणों बाद अचानक इस गाड़ी के प्लेटफार्म में बदलाव करते हुए तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना की गई। इससे ट्रेन को इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीधे रेलवे ट्रैक को पार कर तीन नंबर प्लेटफार्म में पहुंचे शनिवार को सोशल मिडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आई। अन्यथा कोई बड़े हादसा से रोक पाना मुश्किल होता। ज्ञात हो कि एक नंबर से चार नंबर को जाने वाले रेलवे का फुटओवर ब्रिज को मरम्मत के नाम पर एक वर्ष से रेल अधिकारियों ने बंद कर रखा है।
शनिवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन में
शहडोल से अंबिकापुर जाने वाली 08749 मैमू ट्रेन की सूचना एक नंबर प्लेटफार्म के
लिए हुआ। इस दौरान प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्री ट्रेन के इंताजार में थे।
आउटर पर खड़ी ट्रेन को जैसे ही स्टेशन पर आने का सिग्नल मिला, तो प्लेटफॉर्म में दोबारा सूचना एक नंबर
प्लेटफार्म में आ रही ट्रेन को अचानक तीन नंबर प्लेटफार्म में आने की बात कही गई।
इस दौरान ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों के बीच काफी भगदड़ भी देखने को मिली।
यात्री ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में पटरियों को पार करते हुए दिखे। इस दौरान लोगों
को रोकने के लिए स्टेशन पर रेलवे पुलिस भी वहां मौजूद नहीं थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें