https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

जिपं.अध्यक्ष ने ग्राम भ्रमण कर महिलाओं को दी नारी सम्मान योजना की दीजानकारी, 544 महिलाओं ने कराया पंजीयन




अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रूपये दिये जाने के साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेण्डर तथा 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट बिजली आधी दर पर दिये जाने की बात कही, इसके लिए अभी से आवेदन भी भरवाए जा रहे हैं। जहां प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत आने वाले ग्रामों जिसमें डोंगरा टोला, अमिलिहा, उमरिया, तुम्मीवार, औढ़ेरा, अकुआ, बरगीडांड का भ्रमण कर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हे कांग्रेस के नारी सम्मान योजना से संबंधित जानकारी से अवगत कराने के बाद उक्त ग्रामों की महिलाओं को आवेदन फॉर्म दिया जहां 544 महिलाओं ने फॉर्म भर अपना पंजीयन कराया।



उन्होने कहा कि कांग्रेस नारी शक्ति सम्मान योजना लाई है, जिसके जरिए मध्यप्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रूपये प्रति माह राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना में किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी गई है, केवल महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है तथा महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। उन्होने बताया कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही बिजली के दाम भी कम हो जाएंगे इसके अलावा 500 रूपयें में गैस सिलेण्डर भी मुहैया कराया जाएगा। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह के साथ बरगवां पार्षद अर्चना यादव, मधु केशरवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, दीपक पांडेय, राजेश द्विवेदी, अजय यादव, मंडलम् अध्यक्ष नवीन पांडेय, मुस्तकीन मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...