https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 जुलाई 2023

कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अव्यवस्था पर प्राचार्य को लगाई फटकार

मौके पर लगाई अधिकारियों की क्लास कहा अव्यवस्थाओं को करें ठीक
अनूपपुर। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जायजा लिया इस दौरान परिसर मे अव्यवस्था देखने को मिली जिस पर कलेक्टर ने प्राचार्य व बीईओ को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित पीडब्ल्यूडी, आरईएस,जनपद पंचायत सीईओ जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक व बीईओ तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी साथ में रहें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुंच मार्ग की दिक्कत होने पर पहुंच मार्ग के निर्माण के संबंध में निर्देश दिये, भवन में सीपेज होने के हालात देख लोहे की सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंच कर उन्होंने छत के हालात देखे तो वहां डामर की टूटी सड़क जैसे हालात थे, काई जमी हुई थी, रिपेयरिंग के लिए लगाई गई डामर भी उखड़ चुके थी। उन्होंने प्राचार्य नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लाई और कहा कि थोड़ा संवेदनशील रहकर कार्य करें यहां पढ़ने वाले बच्चों के न सिर्फ आप प्राचार्य हैं बल्कि अभिभावक की तरह भी हैं। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को छत की मरम्मत (रूफ ट्रीटमेंट) करने के निर्देश देतेहुए कहा कि छत में पानी न ठहरे कार्य ऐसा करें। इस दौरान लाइब्रेरी, क्लासरूम, शौचालय, छात्रावास, लैब रूम के भी हालात जाने और अवस्था मिलने पर मौंके पर ही प्राचार्य को जमकर फटकार लगाते हुए संपूर्ण परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। स्कूल भवन तथा छात्रावास परिसर में शौचालय अव्यवस्थित पाए जाने पर तत्काल ही इसे व्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाए जाने, भवन के खिड़की, दरवाजे अव्यवस्थित होने पर इसके रिपेयरिंग के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने लैब रूम में कबाड़ रखे जाने पर आपत्ती जताते हुए तत्काल इसे हटाने तथा लैब रूम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने, परिसर में बरसाती पानी के भराव के निकासी तथा झाड़ियां हटाए जाने, संपूर्ण परिसर के बिजली के तारों एवं बोर्डों को व्यवस्थित करे जाने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने भ्रमण के पश्चात कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ मे अधिकारियों की बैठक लेकर भवन के हालात को ठीक करने के संबंध में चर्चा कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...