https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 जुलाई 2023

सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत, वाहन सहित चालक फरार


अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके गृह जिले धार भेजा गया।

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राकेश सिंह चौहान भालूमाडा थाने से अपने किसी कार्य से मंगलवार की देर रात दो पहिया वाहन से अनूपपुर आ रहें थे, तभी राष्ट्रीय राज्‍य मार्ग 43 ग्राम भोलगढ़ के पास अज्ञात वाहन ने पहले भैंस को टक्कर मारी, उसके बाद राकेश सिंह चौहान के वाहन को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया। इससें राकेश सिंह की घटनास्थल पर ही दुखद निधन हो गया। राकेश सिंह भालूमाडा थाने में सूचना संकलन का कार्य करते थे। मूलतः मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले थे। फिलहाल उनके शव का पोस्टमार्टम करा धार जिले में गृह ग्राम भेजा गया।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...