https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 जुलाई 2023

जनजाति कार्य विभाग के 12 प्राथमिक शिक्षक दो लिपिक एवं एक भृत्त का स्थानांतरित

अनूपपुर। प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पश्चात सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने जिले के 12 प्राथमिक शिक्षकों दो लिपिक एवं एक भृत्त का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

स्थानांतरित शिक्षकों में शोभा सिंह शासकीय प्राथमिक विद्यालय पंचायतटोला से मझगवां, रमाकांत प्रजापति शासकीय माध्यमिक विद्यालय पयारी क्रमांक 1 से प्राथमिक विद्यालय कोड़ा, अमर सिंह मरावी पंचायतटोला से घोटईकला, लीलावती केवट छातापटपर से टिकुरी टोला, विनोद कुमार संत खुसुरगोड से सरईपतेरा, गणेश प्रसाद शुक्ला थानगांव से बैगाडबरा, भगवानदास बैगा बहुटाडाड़ से केरहाटोला, अनिरुद्ध गुप्ता मानिकपुर से अंजनी, नम्रता तिवारी पगना से देवरी अजाक, आशीष कुमार बैगा कपरिया से बरगिहाटोला, ज्योत्सना सिंह मार्को चिल्हियामार से पटना,थानेसर सिंह परस्ते सकोला से चोलना, सहायक ग्रेड 3 गुंजन सिंह धुर्वे अमदरी से विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़,लालदास कोल पिपरिया से पसला एवं भृत्त राज कुमार सिंह भेजरी से बिलासपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...