आरोप: कोतवाली पुलिस सांठगांठ कर आरोपियों से कराया काउंटर मुकदमा
अनूपपुर।
कोतवाली थाना के ग्राम सोन मौहरी में 21 जुलाई को जमीन विवाद पर दो गुटों में हुए
खूनी संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने 28 जुलाई को सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस
अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को ज्ञापन सौंप आरोपियों के
विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की।
ग्राम
पंचायत मौहरी की सरपंच बुद्धन बाई के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत में बताया
कि मूलचंद विश्वकर्मा, संतु बाई विश्वकर्मा, संतोषी
विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा द्वारा एकजुट होकर प्राणघातक
हमला तलवार से करते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसमें अनुसुइया गोड,
गोपाल सिंह, रमेश सिंह, शंकर
सिंह, हसन सिंह एवं रविंद्र राठौर घायल हो गए, जिसमे 2 लोगों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा
गया है। वहीं चोट ज्यादा होने के कारण एक निजी चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के
बीच जूझ रहा हैं तथा कुछ लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। दूसरी ओर कोतवाली
पुलिस अनूपपुर से मिलीभगत कर काउंटर केस दर्ज कराया गया हैं इससे आरोपियों को
संरक्षण मिल रहा हैं, आरोपित खुलेआम घूम रहें हैं। कोतवाली में
आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी अनेक मामले दर्ज हैं। शिकायत में बताया कि
मूलचंद विश्वकर्मा जिस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिससे आदिवासी समाज भयभीत है
तथा उन्हें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की
मांग करते हुए पीड़ित पक्ष के ऊपर दर्ज झूठी एफआईआर रद्द किए जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें