https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 12 जुलाई 2023

भाजपा के विधायक सत्ता के नशे में कुछ भी कर सकते हैं – मार्को

सीधी पेशाब कांड के विरोध में सर पर खुमरी (टोपी) और कंबल ओढ़ विधानसभा पहुंचे विधायक 

अनूपपुर। मानसून सत्र के दूसरे दिन सीधी पेशाब कांड पर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुंदेलाल मार्को ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सर पर खुमरी लगा कर आदिवासी ढ़ग से कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे।

बुधवार को विधानसभा की बैठक के दौरान सीधी पेशाब कांड पर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सर पर खुमरी लगा कर आदिवासी ढ़ग से कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सत्ता की मद में चूर भाजपा कुछ भी कर सकती हैं। वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर विधानसभा में जा रहे हैं। अगर उनके ऊपर भी कोई पेशाब करता हैं तो खुमरी और कंबल बचा लेगी। अब भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...