https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 जुलाई 2023

जमीन विवाद फिर बना खूनी संघर्ष का कारण, सोनमौहरी में दो पक्षों में 7 घायल, मामला दर्ज

अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सोनमौहरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इससे पहले भी भालूमाडा थाना अंतर्गत जमीनी विवाद में ही 2 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पुलिस की माने तो मूलचंद विश्वकर्मा के खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर अनसूईया गोंड व परिवारजनों के साथ विवाद चल रहा था। अनसूईया के पति सुरेश गोंड पहले उस जमीन पर खेती का काम करता था। इसके बाद सीमांकन कराने के बाद मूलचंद विश्वकर्मा उस जमीन पर खेती करने लगा। इसी को लेकर सुरेश और मूलचंद में विवाद होता रहा हैं। 25 जुलाई की रात मूलचंद एवं सुरेश की पत्नी अनसूईया के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ एक-दूसरे पर बंका हमला किया। इस हमले में संतोषी विश्वकर्मा पति मूलचंद विश्वकर्मा, मूलचंद विश्वकर्मा एवं उसका बेटा शिवम विश्वकर्मा एवं मूलचंद्र की चाची संतू बाई घायल हो गई। जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


दूसरे पक्ष से गोपाल सिंह पुत्र राम सिंह गोंड, रमेश सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह, शंकर पुत्र डोमन सिंह, रविंद्र राठौर और हसन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपाल सिंह के पेट एवं रमेश सिंह की पीठ में गंभीर चोट होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घायल रविंद्र राठौर ने बताया कि मैं अपने घर के पास खड़ा था। तभी उधर से लड़ाई झगड़े के बाद मूलचंद का बेटा अपनी मां एवं चाची को लेकर जिला चिकित्सालय ले जा रहा था। मेरे घर के पास बाइक तेज होने के कारण तीनों गिर गए। मूलचंद को लगा कि मैं उनके साथ मारपीट कर रहा हूं और मूलचंद ने तलवार से मेरे पर हमला कर दिया।

अनसूईया सिंह गोंड ने बताया कि मूलचंद से जमीन विवाद था। मूलचंद 25 जुलाई की रात मेरे ऊपर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया। राड से भी मेरे पर हमला किया। इसके बाद मैंने फोन कर अपने घर के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मुझे बचाया। तभी मूलचंद ने धारदार हथियार से मेरे घर वालों पर हमला कर दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...