https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 जुलाई 2023

राष्ट्रीय युवा संगठन ने मणिपुर में फैली अशांति को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। राष्ट्रीय युवा संगठन इकाई एवं अनूपपुर के नागरिकों द्वारा मणिपुर में फैली अशांति में चिंतित व आहत है, जिसे लेकर 3 जुलाई को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगठन ने मणिपुर में हिंसा का यह तांडव रोकने की दिशा में पहल करने और शांति और भाईचारा स्थाकपित करने की बात कहीं हैं। राष्ट्रीय युवा संगठन ने ज्ञापन में कहां हैं कि मणिपुरी भाई-बहनों के जान- माल का जिस तरह नुकसान हो रहा है व हम सबके लिए चिता व शर्म की बात है। मणिपुर की व केंद्र की दिल्ली की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो ही सरकारे अपने होने का औचित्य खो दिया है। मैतेई और कुकी जन-जातियां एक- दूसरे की जान ले रही है, घर बस्ती जला रही है, सड़को पर विध्वंस का भयावह दृश्य बना हुआ है, वह सरकारी उकसावे व छिपे समर्थन से चल रहा एक सांप्रदायिक दंगा ही हैं, मणिपुर की जनता को धर्म-जाति-कबीलों आदि में बांट कर सरकारों ने आज वहां ऐसी आग लगाई है जिसमें मणिपुर का इतिहास व वर्तमान दोनों धू-धू कर जल रहे हैं। सरकारों को विषवमन करने, नागरिकों के खिलाफ घृणा व हिंसा फैलाने तथा चुनाव की तैयारी करने से फुर्सत ही नहीं है। देश की आंतरिक सुरक्षा का दायित्व जितना सरकारों का है उतना ही देश की जनता का भी है। राष्ट्रपति दोनों की संरक्षक हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि मणिपुर में हिंसा का यह तांडव रुके, आप इस दिशा में पहल करें। जिससे शांति और भाईचारा की ताकतें एक हो जाएं और किसी सरकार, आतंकवादी, पार्टी, राजनेता या संगठन की ताकत नहीं है कि जो हमें एक होने से रोक सकें। वहीं मणिपुरी भाई-बहनों को भी यह अपील किया हैं कि ऐसे लोगों के बहकावे में ना आये जो हमारे घरों में आग लगा कर अपनी रोटियां सेक रहें हैं। मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए तत्काल पहल की जाए जो भी नफरत फैलाने की भाषा बोलता या लिखता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। सर्वोच्च न्यायालय में भी कहा है कि समय रहते हम न चेते तो पूरा देश घृणा की आग में जल उठेगा। आज तक जिन राष्ट्रपतियों ने देशहित में अपनी शक्ति का उपयोग किया है, आपको उनसे प्रेरणा और ताकत मिले, हम ऐसी प्रार्थना करते हैं तथा शांति की दिशा में उठने वाले आपके हर कदम का समर्थन करने का विश्वास दिलाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छात्रा से दुष्कर्म के अरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 20 हजार का जुर्माना

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पवन शंखवार न्यायालय राजेन्द्रग्राम के विषेष प्रकरण थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध की धारा 363, 366, 376(2)जे, 34 भ...