https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 जुलाई 2023

बाईक सहित कुएं में गिरा सवार,मौत

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बरगवां में 30 वर्षीय युवक दो पहिया वाहन सहित कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत रविवार की शाम 30 वर्षीय कोमल गोड़ निवासी बरगवां गांव से ही अपने काम से जा रहा था। इसी दौरान गांव के बीचो बीच स्थित सरकारी कुएं में दो पहिया वाहन सहित जा गिरा जिससे कोमल की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल ही जानकारी पुलिस को दी। मौके में पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस कुएं को ग्राम पंचायत ने बाउंड्री वाल नहीं कराया। पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जहां पुलिस द्वारा शव को कुएं के बाहर निकालते हुए पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...