अनूपपुर। मध्यप्रदेश में द्वारा चलाये
जा रहे स्कूल चले अभियान में आज सोमवार को अपनी सहभागित देते हुए लायंस क्लब
अनूपपुर टाउन ने "स्कूल चलें हम शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम मानपुर के स्कूली
बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं भविष्य के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता के
विषयो के लिये प्ररित करते हुए उनके उज्वल भविष्य में आगे बढ़ने व शिक्षा के
महत्वता के बारे में जागरूक भी किया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मानपुर में
नए शिक्षण सत्र के प्रारंभ में प्रवेशित बच्चों को सम्मानित किया और स्कूल में
उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल चॉकलेट आदि का वितरण किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रकला पंत ने विद्यालय छात्रों का उत्साहवर्धन के लिए लायंस
परिवार के सदस्यों अभार माना। वहीं लायंस क्लब ने विद्यालय प्रांगण में फलदार एवं
फूलों के पौधों को रोपित किया। इसके पूर्व बच्चों द्वारा मनमोहक राष्ट्रीय गाने के
साथ कविता का पाठ प्रदर्शित किया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अमरदीप
सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन राजा बियानी, पीएस राउतराय, अशोक शर्मा, डा.असीम मुखर्जी, रीजन चेयर पर्शन दीपक सोनी, राकेश गौतम, निरुपमा पटेल,अन्नपूर्णा शर्मा, तृप्ति
ठाकुर,
पुष्पा गौतम सहित मानपुर ग्राम के ग्रामीण
शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें