https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 मार्च 2023

6 मार्च से जैतहरी में रूकेगी नर्मदा एक्सप्रेस,उमरिया,चंदिया में होगा विभिन्न ट्रेनों का ठहराव

समय सारणी जारी
अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन में यात्री गाडि़यों के ठहराव के लिए सांसद हिमान्द्री सिंह ने समय-समय पर रेल मंत्री अश्व्नी वैष्णों को पत्र लिख कर मांग के आधार पर ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश कर दिए हैं। सभी ट्रेने आगामी 6 मार्च से संभाग के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में रुकेगी। लेकिन रेलवे बोर्ड ने यह आदेश में 6 महीने तक प्रयोगिक तौर पर रुकने की बात कहीं हैं। जिसके बाद रिव्यू कर ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाया घटाया जाएगा।
सदस्य रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति,बिलासपुर ने बताया कि सांसद हिमान्द्री सिंह ने रेल मंत्री व संबंधित जनों से लगातार पत्राचार से शहडोल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन में यात्री गाडि़यों के ठहराव की अनुमति मिली हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा मंडल रेलवे स्टेशन के जिए आगामी 6 मार्च से ठहराव के आदेश जारी कर दिया गया हैं। जिसमें चंदिया रेलवे स्टेशन में पुरी उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है, वहीं जैतहरी रेलवे स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस का ठहराव, उमरिया रेलवे स्टेशन में रीवा बिलासपुर,छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा पाली रेलवे स्टेशन में बिलासपुर रीवा यात्री गाड़ियों का ठहराव किया गया है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों में विभिन्न यात्री गाड़ियों के ठहराव होने से यात्रियों को आवागमन करने में अब असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और यात्री सुगमता के साथ अपनी यात्रा को कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों में विभिन्न गाड़ियो का 06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन में, उत्कल एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन में, सारनाथ एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन में तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में ठहराव की सुविधा शामिल हैं। गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का 06 मार्च से मंडल के जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर, जैतहरी स्टेशन 14.16 बजे पहुंचेगी तथा 14.18 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर, जैतहरी स्टेशन 10.54 बजे पहुंचेगी तथा 10.56 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का 06 मार्च से मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश, चंदिया रोड स्टेशन 19.50 बजे पहुंचेगी तथा 19.52 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी, चंदिया रोड स्टेशन 03.27 बजे पहुंचेगी तथा 03.29 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का 06 मार्च से मंडल के उमरिया स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग, उमरिया स्टेशन 22.09 बजे पहुंचेगी तथा 22.11 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा, उमरिया स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी तथा 04.05 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का दिनांक 06 मार्च से मंडल के बीरसिंहपुर एवं उमरिया स्टेशनों में ठहराव होगा। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा, बीरसिंहपुर स्टेशन 23.54 बजे पहुंचेगी एवं 23.56 बजे रवाना होगी तथा उमरिया स्टेशन 00.20 बजे पहुंचेगी एवं 00.22 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर, उमरिया स्टेशन 02.46 बजे पहुंचेगी एवं 02.48 बजे रवाना होगी तथा बीरसिंहपुर स्टेशन 03.14 बजे पहुंचेगी एवं 03.16 बजे रवाना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...