शुक्रवार, 31 मार्च 2023
केंद्र की भाजपा की सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को कर रहीं परेशान व प्रताडित- प्रेम कुमार त्रिपाठी
लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अनूपपुर। केंद्र की भाजपा की सरकार द्वारा लगातार कांग्रेस नेताओं को परेशान व प्रताडित किया जा रहा है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कांग्रेस प्रदेशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शुक्रवार को अनूपपुर में जिले के कांग्रेसियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने में तुले हैं और अडानी के बारे में सवाल पूछने पर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा हैं लेकिन देश की जनता अब सब समझने लगी है लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस वह सब कुछ करेगी जो उसे करना होगा।
ज्ञात हो कि 7 फरवरी, 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर 2 सवाल ही तो पूछ लिए। क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है ये किसकी शेल कंपनियां हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है? वह पहला सवाल था। प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के चेयरमैन के साथ बैठे प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर 51 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए। यह सबूत के साथ सवालों का दूसरा सेट था। अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने केंद्र की भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को कर रहीं परेशान व प्रताडित कर रहीं हैं। अगर किसी से गल्ती होती हैं तो उसके लिए नियम कानून बने हुए हैं, उसके अन्तगर्त कार्यवाई होनी चाहिए। प्रजातंत्र के मंदिर में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का हक हैं। सत्ता पक्ष में बैठे लोग भूल जाते हैं कि हमने विपक्ष में रहते क्या- क्या किया हैं। सता में बैठे लोगो का कर्तव्य हैं कि विपक्ष को सुने और उनका जबाब दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने में तुले हैं और अडानी के बारे में सवाल पूछने पर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा हैं लेकिन देश की जनता अब सब समझने लगी है लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस वह सब कुछ करेगी जो उसे करना होगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि गांधी की सदस्यता रद्द का निर्णय जल्दबाजी का फैसला हैं। संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही है और इसे काम नहीं करने दे रही है। यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है। जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर संयुक्त संसदीय समिति चाहता है। राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया। लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी ने दो लिखित अनुरोध किये कि उनको संसद में जवाब देने दें। तीन अनुरोधों के बावजूद अध्यक्ष जी ने संसद में उन्हें बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया। इससे साफ़ पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर पुष्पराजगढ़ विधायक जमकर बरसते हुए कहा बहुत ही घोर निंदनीय बात है और आगामी चुनाव में जनता न्याय करेगी। देश का संविधान खतरे में हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्क्ष नागेंन्द्र नाथ सिंह ने भी इस घटना पर कहा कि अडानी का पैसा रक्षा सौदो में लगा हैं इस पर रहुल ने सवाल पूछ लिया तो बबाल मच गया। पत्रकार वार्ता में वक्ताओं सहित रामखेलावन राठौर, रजन राठौर, गुलाब पटेल, वासू चटर्जी, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह जीवेन्द्र सिंह, सतेंद्र स्वरूप दुबे उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें