https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

मप्र कांग्रेस प्रभारी सीपी मित्तल शनिवार को अनूपपुर में

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सी पी मित्तल का शनिवार को अनूपपुर मे रहेंगे। जहां वह मण्डलम, सेक्टर, प्रभारी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर जिले के मूड को भापेगें। अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ने बताया कि प्रदेश के सह प्रभारी सीपी मित्तल का 18 मार्च को अनूपपुर आगमन होगा। वह जबलपुर से सड़क मार्ग से सायं 4 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय में होगा। दूसरे दिन 19 मार्च को जिला मुख्यालय में मण्डलम, सेक्टर, प्रभारी सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी ब्लॉक,मंडलम, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारीगण से अनुरोध किया है कि 18 मार्च को अनूपपुर पहुंच कर प्रदेश के सह प्रभारी को सुने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...