https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 30 मार्च 2023

ई-केवाईसी के लिए रुपए लेने पर सीएससी संचालक का लैपटॉप जब्त, केंद्र कराया बंद

अनूपपुर। लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के लिए महिलाओं को रुपए नहीं देने है। इसके बाद भी लोग महिलाओं से पैसे ले रहे हैं। मुख्यंमंत्री ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर में ई-केवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सीएससी केंद्र से लैपटॉप जब्त कर सीएससी का संचालन भी बंद कराया गया है। यह जिले की पहली कार्रवाई है। तहसीलदार शशांक सेंडे ने बताया कि तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार सीएससी सेंटर के संचालक ने अपनी आईडी देकर पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ई-केवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत मिलने पर 30 मार्च को पुलिस टीम के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के घर पर संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में ई-केवाईसी कराने पर भी कार्यवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...