https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 मार्च 2023

ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर बेचने और खरीदने के आरोपित को रेलवे पुलिस किया गिरफ्तार

अनूपपुर। आरपीएफ अनूपपुर ने बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से यात्री का मोबाइल चोरी कर बेचने और खरीदने के आरोपित को पकड़ा हैं। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। आरपीएफ अनूपपुर के अनुसार गाड़ी संख्यां 18257 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से पांच जनवरी को यात्रा करते हुए यात्री के बैग से मोबाइल चोरी कर उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। अनूपपुर आरपीएफ पोस्ट के स्टाफ, आरपीएफ सीआईबी के और शासकीय रेलवे पुलिस में अधिकारियों ने मुखबिर सूचना के पर टीम बनाकर एक संदिग्ध सर्वेश कुमार सेन निवासी वार्ड नंबर-6 मोहार दफाई बिजुरी जिला अनूपपुर को 24 हजार रूपये कीमती मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ा, पूछताछ पर बताया कि मोबाइल सोनू भरेवा से खरीदा हैं जिस पर पुलिस ने उसे लेकर सोनू भरेवा के पास पहुंची और उसे पकड़ा कर पूछतांछ करने पर सोनू ने बताया कि यह मोबाइल 18257 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से पांच जनवरी को यात्रा करते हुए किसी यात्री के बैग से चुराया और सर्वेश को 3500 रुपये में बेच दिया था। जिस पर शासकीय रेल पुलिस अनूपपुर ने आरोपित सोनू पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर एवं सर्वेश कुमार सेन को धारा 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...