https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 मार्च 2023

मोबाइल में बात करते ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा के समीप रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से बात करते जा रहें 21 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। पुलिस की जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह धनपुरी निवासी 21 वर्षीय सत्येंद्र बैगा पुत्र श्यामसुंदर बैगा ग्राम कल्याणपुर अपने किसी परिवार के यहां मोबाइल से बात करते-करते ट्रैक पर चल रहा था। ट्रेन की आवाज न सुन पाने के कारण ट्रेन की चपेट में आ जाने से सत्येंद्र की हादसे में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जैतहरी पुलिस और रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...