https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 मार्च 2023

पत्नी के ऊपर जनलेवा हमला कर फांसी पर झूला पति,मौत

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में सनकी पति ने पहले पत्नी पर जनलेवा हमला किया, फिर फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में रामप्रसाद सिंह गौड़ का पंचनामा बना पोस्टिमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। जिले के अमरकंटक दूधमनिया टोला निवासी पति रामप्रसाद सिंह गौड़ अपनी पत्नी इंद्रवती के साथ कोतमा थानां क्षेत्र के लहसुई में किराये के माकान में रहकर मजदूरी करते थे, इसी बीच 28 मार्च की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां घायल इंद्रवती को पड़ोसियों ने 29 मार्च को उपचार के लिये अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने पर शहड़ोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। घटना के बाद सनकी पति खुद भी फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि जानकारी के बाद कोतमा पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बना पोस्टनमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...