https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 मार्च 2023

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाई में 4 प्रकरण पंजीबद्ध

अनूपपुर। आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। जिस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा ने रविवार को बताया कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी विभाग द्वारा वृत्त राजनगर के थाना बिजुरी एवं थाना रामनगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए 6 स्थानों दबिश देकर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) एवं 36 (ग) के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्यवाही में 13 बोतल बीयर एवं लगभग 7 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद की गई। 2 स्थानों खाली तलाशी की कार्यवाही की गई। वहीं वृत अनूपपुर में एक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए ग्राम बिरौली में बेला बाई प्रजापति के कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। कार्यवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा सहित उपनिरीक्षक केके उईके, मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...