https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 मार्च 2023

रेलवे का दोहरा मापदंड: पूरे भारत में समान्य दूरी की टिकट 30 रुपए,रेल मंत्री के क्षेत्र उड़ीसा में 10 रुपए का

अनूपपुर। कोरोना क्या आया रेलवे की पूरी व्यवस्था पर ग्रहण लगा गया जिससे आज तक लोग छुटकारा नहीं पाए हैं। धीरे-धीरे कोरोना लगभग समाप्त सा हो गया लेकिन रेलवे का कोरोना आज तक समाप्त नहीं हो सका। जिसमें यात्री की फजीहत हो रही है। इसे कोई देखने,कोई सुनने वाला नहीं और जो उच्च अधिकारी बैठे हैं वह अपने आगे किसी की सुनते नहीं। आज पूरे भारत में मिनिमम टिकट दर आप चाहे मेमू में बैठे या एक्सप्रेस में कम से कम 30 रुपए चुकाने होते हैं। लेकिन भारत के अंदर ही उड़ीसा राज्यं आता है जहां से राज्यसभा सदस्य व केंद्रीय रेलमंत्री हैं वहां मिनिमम टिकट दर 10 रुपए हैं। गत दिनों अनूपपुर आगवन पर जब इस बात को बिलासपुर डीआरएम एवं सीनियर डीसीएम के संज्ञान में लाया गया और टिकट दिखाया गया तो डीआरएम ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। वही जब सीनियर डीसीएम को टिकट दिखाया गया तो उन्होंने इसे फर्जी टिकट बताया। एक अन्य एक अधिकारी ने कह दिया कि वहां का यूटीएस अपडेट नहीं है। कुल मिलाकर घुमाने फिरा कर इसे गलत साबित करने की मंशा रहीं। डीआरएम के चले जाने के बाद भी टिकट में कोई परिवर्तन आज दिनांक तक नहीं हुआ। बताया जाता है कि कोरोना के बाद से वहां टिकट कम दर पर ही मिल रही है पुराने दर पर ही मिल रही है। जबकि पूरे भारत में टिकट दर मिनिमम 30 रुपए हैं। जब डीआरएम और सीनियर डीसीएम को वाटएप पर टिकट भेजकर अवगत कराया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वही सीनियर डीसीएम ने ओके लिख कर काम की इतिश्री कर ली। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने किया खुलासा नगर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी ने इस बात का जबरदस्त खुलासा करते हुए 4 फरवरी की दो टिकट जनता के पटल पर रखी। उड़ीसा की टिकट 35 किलोमीटर की मात्र 10 रुपए में मिली। वही मध्यप्रदेश में कुल 8 किलोमीटर एसईसीआर में टिकट कम से कम 30 रुपए में मिली। लेकिन अधिकारियों ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। शायद उच्च न्यायालय में मामला जाने के बाद दूध का दूध पानी का पानी आम जनता की पटल पर आ जाएगा। इस दोहरे मापदंड पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही रेलवे को हुए आज तक के नुकसान की वसूली उन्हीं अधिकारियों से करनी चाहिए जो आंखें बंद कर सस्ती दर पर टिकट की बिक्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के क्षेत्र में बेझिझक करा रहे हैं। आज हर क्षेत्र में गरीब तबके के लोग हैं। सभी 10 किलोमीटर 15 किलोमीटर की यात्रा 500-1000 रुपए देकर सड़क मार्ग से निजी वाहनों से नहीं जा सकते। लेकिन रेलवे को उससे कोई लेना-देना नहीं उसकी पूरी तरह से मनमर्जी केवल रेलवे की आय सर्वाधिक दिखाने के लिए लगातार चल रही हैं। एसईसीआर के अंतर्गत यात्री ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है वही गुड्स ट्रेन दिनभर 24 घंटे दौड़ती है। यात्री ट्रेनों को रोक कर गुड्स ट्रेन को पासिंग किया जा रहा है। यात्री आवाज उठा रहा है लेकिन रेलवे के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। ऐसा प्रतीत होता हैं कि सांसद हिमाद्री सिंह के पत्रों कों रेल मंडल बिलासपुर सहित रेल मंत्री तबज्जों नहीं देते। जिसका परिणाम क्षेत्र के लोग भोग रही हैं। पड़ोसी प्रांत की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह क्षेत्र के लोगों की बातों को गंभीरता से सुनी और रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड में जाकर लड़ी जिसका परिणाम आज अनूपपुर सहित क्षेत्र के नगरो में कई गाडि़यों का ठहराव मिला। आने वाले दिनों में अंबिकापुर से नागपुर के लिए एक ट्रेन की सौगात का इंतजार होगा। बिलासपुर जोन मोदी को कर रहा बदनाम-अनिल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहडोल एवं अनूपपुर के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बिलासपुर जोन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर यात्रियों का आर्थिक शोषण करते हुए भारत सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उड़ीसा में न्यूनतम किराया 10 रुपए निर्धारित है किंतु अन्य राज्योंा पर न्यूनतम किराया 30 रुपए निर्धारित कर भारत सरकार रेल मंत्रालय के नीति एवं दिशा निर्देश का खुला उल्लंघन करते हुए अपने जोन में ही दोहरा मापदंड अपनाते हुए बिलासपुर एवं अन्य डिवीजन को सर्वाधिक आय अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाने एवं स्वमेव नीति एवं दिशा निर्देश जारी कर झूठी वाहवाही लूट कर यात्रियों ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर यात्री टिकटों में निर्धारित किराए से अधिक वसूली कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए बिलासपुर जोन चर्चित है। बिलासपुर जोन के इस आर्थिक शोषण के लिए सीबीआई जांच कराकर सभी दोषी जनों पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...