https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

अनूपपुर जं.स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर का ठहराव पर लोगो ने ट्रेन चालक का किया स्वागत

अनूपपुर। लंबे समय की मांग के बाद अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी 20828/ 20827 ट्रेन का ठहराव मिलने पर नगर के लोगो ने ट्रेन चालक आशीष सैनी एवं नरेश चंद्र को टीका लगा अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी के ठहराव के लिए नगर के लोगो ने सांसद हिमान्द्री सिंह सहित अन्य माध्यमों से प्रयास किया। अंतिम प्रयास केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से करने पर अनूपपुर को यह सुविधा मिली। पत्रकार अरविन्द बियाणी ने बताया कि अनूपपुर स्टेशन में संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी 20828/ 20827 ट्रेन के ठहराव के लिए आमजनों के साथ जिला विकास मंच के वासुदेव चटर्जी ने रेल्वे की समस्याओं व ट्रेनों के लिए स्थानिय से लेकर दिल्ली तक प्रयास किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से मिलकर समस्या बताई जिस पर उन्होंने समस्याओं को पूरा करने का अश्वासन दिया और नतीजा सामने हैं। आज संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी का ठहराव होने की खुशी में अनूपपुर नगर के लोगो ने स्टे शन पहुंचकर ट्रेन चालक आशीष सैनी एवं नरेश चंद्र को टीका लगा अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला विकास मंच के वासुदेव चटर्जी, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल,नपा अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,पत्रकार अरविंद बियानी,राजेश शिवहरे, अनीश तिगाला, हिमांशु बियानी भाकापा नेता जितेंद्र सोनी, शिवरतन वर्मा,संजय चौधरी, गुंडू राव, उमेश सिंह, दीपक केसरवानी, संजय मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी, दीनदयाल राठौर सहित यात्री उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...