https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपित शाखा प्रबंधक अविनाश साहू गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत 9 लाख 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राजनगर के शाखा प्रबंधक अविनाश साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपी 4 साल से फरार था। पुलिस ने गुरूवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां जेल भेज दिया गया। शाखा प्रबंधक अविनाश साहू पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने बताया कि 9 मार्च 2020 को मदन दास पनिका, अख्तियार दास पनिका निवासी ईन्द्रानगर राजनगर ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि राजेंद्र साहू, अविनाश कुमार दोनों ने शाखा प्रबंधक से साठगांठ करके लोन दिलाने को कहकर खाते से 13 जुलाई 2018 से 19 जुलाई 2020 के बीच 9 लाख 95 हजार रुपए बिजुरी के रहने वाले सिंपु पांडेय के खाते में भेजा गया था। पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित राजेंद्र साहू एवं सिंपू पांडेय को पूर्व में गिरफ्तार कर कर लिया था। अविनाश साहू शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राजनगर फरार था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। जिसे पुलिस ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...