https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

महू की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के पुतले जलाने को लेकर युकां -पुलिस में खींचतान

पुतला जलाने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने रोका तो हुआ विवाद
अनूपपुर। बुधवार की रात महू में आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद हत्या से गुस्साए लोगो से पुलिस की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई थी। जिसे लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में आज प्रर्दशन किया। अनूपपुर में युवा कांग्रेस जिलाध्य क्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्वय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की। पीड़ित जनों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान अनूपपुर पुलिस और युकां के लोगो के बीच पुतले को लेकर खींचतान के बाद पुतला दहन करने में सफल रहें। पुतला को लेकर पुलिस और युकां में खींचतान महू में हुए आदिवासी युवती से बलात्कार और मौत के बाद पुलिस की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की गोली से युवक की मौत पर अब सियासी रेग चढ़ने लगा हैं। शुक्रवार को अनूपपुर में इंदिरा तिराहे पर सैकड़ों युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पहुंचे। जहां पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने युकां को पुतला जलाने से रोका। इस दौरान दोनों के बीच पुतले को लेकर जम कर खींचतान हो गई। आखिरकार कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे। पुलिस ने वाटर केनन से तेज बौछार मारी, फिर भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...