https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 मार्च 2023

पूर्व नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद एवं सीएमओ सहित ठेकेदारों पर कार्रवाई

बिजुरी नपा में भ्रष्टाचार पर 31 लोगों के खिलाफ लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त कार्यालय रीवा ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पार्षद सहित ठेकेदारों के मंगलवार को विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पूर्व में नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा संयुक्त संचालक को इसके लिए बिजुरी थाने में अपराध दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बिजुरी पुलिस के द्वारा मूल दस्तावेज के अभाव में अपराध दर्ज नहीं किया गया था। मामले की जांच लोकायुक्त के द्वारा की गई थी जहां भुगतान सहित भ्रष्टाचार से संबंधित ज्यादातर फाइलें लोकायुक्त कार्यालय में जब्त थी। इसके साथ ही कई फाइलें नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के द्वारा जांच के दौरान जब्त की गई थी। सभी आरोपियों पर बिजुरी नगर पालिका में 7 करोड़ 29 लाख रुपए के गबन के आरोप हैं। जिसकी विवेचना में और अधिक आर्थिक गबन निकलने की आशंका लोकायुक्त ने जताई है। जिसमें पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अमानत में खयानत करने, धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अनैतिक लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति कारित करना पाया गया है। इन पर दर्ज हुआ मामला
भ्रष्टाचार के मामले में 31 आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 ग,13,1 क,13 ,2, पीसी एक्ट 1988 संशोधन अधिनियम 2018 एवं 409, 420, 467, 468, 471 एवं 120बी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। लोकायुक्त कार्यालय रीवा के द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पार्षद लक्ष्मी शर्मा, पूर्व पार्षद संतोषी सिंह, पार्षद अन्नू देवी, पूर्व पार्षद मुकेश जैन, पूर्व पार्षद पूनम केश कुमार, पूर्व पार्षद संजय कोल, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मीना कोरी, पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, पूर्व उपयंत्री नीलेश सिंह, पूर्व में पदस्थ उपयंत्री वंदना अवस्थी, लेखापाल शिव नरेश धनवार, प्रभारी लेखापाल प्रदीप द्विवेदी, भंडार प्रभारी राम बिहारी मिश्रा, मस्टर श्रमिक संजय महतो, स्थाई कर्मी विनोद पांडे, मस्टर श्रमिक विनोद सोंधिया, एनपी सिंह उपयंत्री, संविदा उपयंत्री रविंद्र यादव, ठेकेदार मनीष कुमार गोयंका बिजुरी, राघवेंद्र सिंह परमार ट्रेडर्स कोठी, रिद्धिमा इंटरप्राइजेज के जय पांडे निवासी आमाडाड, सर्वमंगला रिछारिया विस्ता केयर इंडिया भोपाल, संगीता शर्मा एमआर ट्रेडर्स मनेंद्रगढ़, तिवारी इंटरप्राइजेज सिंगरौली, मीनाक्षी शर्मा महामाया इंटरप्राइजेज अंबिकापुर, शैलेश शुक्ला बिजुरी, राम दुलारे चतुर्वेदी सीधी, मुकेश कुमार चतुर्वेदी समर्थ कंस्ट्रक्शन सीधी, मुकेश शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 10 बिजुरी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...