बुधवार, 15 मार्च 2023
अफीम की खेती करते 3 किसान गिरफ्तार, 49 हजार अफीम के पौधे जप्त
जप्त पौधों से 16 लाख रुपए की अफीम व डोडा प्राप्त की जा सकती हैं, सरई चौकी में तीन प्रकरण दर्ज
अनूपपुर। जिले के अंतिम थाना करणपठार के सरई चौकी के दो ग्रामों में अफीम की खेती करने की सूचना पर पुलिस ने मौके से 48,962 नग अफीम के हरे पौधे जप्त करते हुए 3 व्यक्तियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। वहीं जप्त पौधों से 16 लाख रुपए की अफीम व डोडा प्राप्त की जा सकती थी। इस कार्यवाई पर एडीजीपी शहडोल ने डी.सी.सागर कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मीसों को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवॉर ने गुरूवार को बताया कि बुधवार 15 मार्च की शाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के मार्गदर्शन में थाना करणपठार प्रभारी सोने सिंह परस्ते को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरई चौकी के दो ग्रामों में दो किसानों ने गोरा टोला के बाहरी क्षेत्र एवं ग्राम चटुआ में अफीम की अवैध खेती की जा रही हैं। जिस पर थाना प्रभारी करण पठार मौके का निरीक्षण करने पर अवैध अफीम की खेती करना पाए जाने पर अफीम की फसल के 13810 पौधो को जप्त कर आरोपित इंद्रपाल सिंह से पूछताछ पर अफीम की फसल की खेती किया जाना स्वीकार किया। वहीं ग्रामीणों से पुष्टि करने इंद्रपाल द्वारा अफीम की खेती करने की बात कहीं।
दूसरे प्रकरण में इसी ग्राम में से लगभग 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी की तराई में स्थानीय रहवासी सम्मल सिंह की कृषि भूमि में अवैध अफीम की फसल करना पाया गया। जिस पर अफीम की फसल के 35 हजार पौधो को जप्त करते हुए भूस्वामी सम्मल सिंह के विरुद्ध अफीम की अवैध खेती करना पाया जाने पर अपराध कायम किया।
तीसरे प्रकरण में चौकी सरई के ही ग्राम चटूआ में अफीम की खेती होने की सूचना पर चिन्हित स्थल पर दूब सिंह पुत्र भान सिंह द्वारा कृषि भूमि पर 152 अवैध अफीम की फसल करना पाया गया तथा अफीम के पौधों से अफीम के डोडे इकट्ठा कर रखे होना भी पाया गया। अफीम की फसल एवं टूटे डोडे को जप्त होने पर आरोपित दूब सिंह को गिरफ्तार कर थाना करण पठार में तीन आरोपितों पर धारा 8/18 C पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
तीनों प्रकरणों में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अफीम/ पोस्ता के कुल 48,962 छोटे बड़े हरे पौधे व छोटे - बड़े डोडे सहित पौधे जप्त किए गए। डोडे के पक जाने पर अनुमानित लगभग 16 लाख रुपए मूल्य की अफीम एवं डोडा चूरा प्राप्त किया जा सकता था।
कार्यवाही में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल, थाना प्रभारी करण पठार सोने सिंह परस्ते व चौकी प्रभारी सरई बीएल परस्ते के साथ थाना राजेंद्रग्राम, थाना करण पठार एवं चौकी सरई तथा पुलिस लाईन पुलिस कर्मियों ने मादक पदार्थों के उत्पादन के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें