https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

सेवानिवृत्त संभागायुक्त कविंद्र कियावत रविवार को पहुंचेगे अनूपपुर, बाईक से निकले नर्मदा परिक्रमा

अनूपपुर। जिले के पूर्व कलेक्टर, सेवानिवृत्त संभागायुक्त भोपाल कविंद्र कियावत ने 19 मार्च को नर्मदा की परिक्रमा के लिए ओमकारेश्वर के तट से प्रारंभ करते हुए महाराष्ट्रक, गुजरात के तटो के किनारे चलते हुए 26 मार्च की दोपहर नर्मदा उद्गम अमरकंटक पहुंचे। कविंद्र कियावत ने बताया कि नर्मदा से जुड़े क्षेत्रों में अधिकांश पदस्थापना रही और मां नर्मदा से लगाव रहा। इसी लगाव के चलते सेवानिवृत्त के बाद मां नर्मदा की परिक्रमा करने का विचार आया और अकेले ही मोटरसाइकिल से नर्मदा की परिक्रमा के लिए निकल गया। 19 मार्च को ओमकारेश्वर के तट से यात्रा प्रारंभ करते हुए पहला पड़ाव नेमावर में रहा, इसके बाद कसरवाद तहसील के तेलीभरियान, राजघट, बडवानी के बाद महाराष्ट्री में प्रवेश किया जहां प्रकासा के बाद गुजरात के भावनगर, नारेश्व र के बाद मप्र के धार जिले के खतलगांव में संत प्रेमपुरी आश्राम में रात्रि विश्राम हुआ। बरमान होते हुए 26 मार्च की दोपहर अमरकंटक पहुंचेगे। इसके बाद आगे की दूसरे दिन आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे। ज्ञात हो कि कलेक्टर के रूप में कवींद्र कियावत की पहली पद स्थापना अनूपपुर में हुई थी। उनका कार्यकाल हमेशा याद किया जाता है। उनमें प्रारंभ से ही काफी उर्जा थी वह अपने कार्यकाल में काफी दौरा भी करते थे। साइकिल रैली में साइकिल चलाते हुए अनूपपुर से जैतहरी तक उनकी यादगार रैली थी, जिसमें काफी लोगों ने सहभागिता निभाई थी। नर्मदा मैया से उन्हें काफी प्रेम था उन्होंने अमरकंटक के विकास के लिए काफी कार्य योजनाएं बनाई थी और काफी कार्य भी कराया था। एक बार फिर मां नर्मदा परिक्रमा करते हुए जिले के अमरकंटक में पहुंचेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...