https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 मार्च 2023

निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज से निकल रहीं वुद्धा के सिर में गिरा रॉड, गंभीर

ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होने से घटना घटित
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज के पास से जा रहीं 58 वर्षीय वुद्धा के सिर में अचानक लोहे की सरिया गिर जाने महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे तत्काल ही उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गयें हैं जिससे इस तरह की घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार 29 मार्च को मुन्नी देवी पासवान पति उदय पासवान निवासी सामतपुर वार्ड क्रमांक 6 जो अपने पुत्र भानू प्रताप के साथ दो पहिया वाहन में बैठ आधार कार्ड सुधरवाने के लिये सेंट्रल ग्रामीण बैंक गई थी, काम नही होने के कारण गणेश टॉकीज से कोतवाली अनूपपुर मार्ग होते हुये स्टेट बैंक के सामने आधार कार्ड सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज के चौथे पिलर में काम चल रहा था, जहां से अचानक लोहे की सरिया बाइक में बैठी मुन्नी देवी के सिर पर गिरा वह लहुलुहान हो गई। जिसके बाद तत्काल जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...