मंगलवार, 28 मार्च 2023
रेत के अवैध उत्खनन का मामला दर्ज करने में कोतमा पुलिस को लगा 20 घंटे का समय
असली आरोपित को छोड़ चालक और ऑपरेटर पर बनाया मामला,ठेकेदार की मिलीभगत
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगवानी स्थित चौड़ार नदी से रेत का अवैध उत्खनन पोकलेन मशीन से किये जाने की सूचना पर पुलिस ने 26-27 मार्च की रात लगभग 1 बजे मौके पर पहुंची। जहां नदी से रेत निकाल रही पोकलेन मशीन सहित नदी के किनारे भंडारित 120 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण पाये जाने पर पोकलेन मशीन को जब्त करते हुये चालक 22 वर्षीय आनंद पनिका पुत्र धीरज प्रसाद पनिका निवासी लदरा थाना गोहपारू जिला शहडोल व पोकलेन मशीन का मुख्य ऑपरेटर संजय सिंह गोड़ निवासी खोड़री जिला सतना के खिलाफ धारा 379, खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4, 21 व म.प्र. खनिज नियम 2006 की धारा 18(1) के तहत कार्यवाही की गई। वहीं कोतमा पुलिस द्वारा जांच के नाम पर जहां सिर्फ पोकलेन मशीन के मुख्य ऑपरेटर व चालक के खिलाफ 20 घंटे बाद 27 मार्च की शाम लगभग 6.30 बजे प्राथमिकी दर्ज कर पाई है। जब इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से पूछा गया था तो उनका कहना था कि थाना में लाइट नही होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है, लाईट आते ही प्राथमिकी दर्ज हो जायेगी।
मुख्य आरोपी को बचाने दिया जांच का नाम
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पूरा मामला सामने था, लेकिन पुलिस मौके पर ही रेत के अवैध उत्खनन करने वाले मुख्य आरोपी का नाम सामने आने के बाद भी उनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाई। मौके पर पकड़े गये चालक से सिर्फ पोकलेन मशीन के मुख्य आपरेटर का नाम ही उगला पाई। लेकिन उक्त मशीन से किसके कहने पर नदी के उतर कर रेत का अवैध उत्खनन कर रही उसका नाम पता जुटाने में पुलिस को उनका नाम सुनते ही पसीना आ गया और अब जांच के नाम पर मुख्य आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को कई महीने लग सकते है।
पुलिया निर्माण में होना था चोरी के रेत का उपयोग
जानकारी के अनुसार कोतमा-निगवानी रोड पर चौड़ार नदी में पुल व सीसी रोड का निर्माण श्री राम कंट्रैक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था, उक्त निर्माण में लगने वाले रेत की चोरी के लिये कंपनी द्वारा निर्माण स्थल से महज ही कुछ दूरी पर नदी में पोकलेन मशीन उतार कर रेत की चोरी कर भंडारण किया जाने लगा। आसपास के लोगो ने बताया कि पुलिया का साइड वॉल व सीसी निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें इसी चोरी के रेत का उपयोग किया जाना था। लेकिन कोतमा पुलिस द्वारा महज इस पूरे मामले को जांच का नाम देकर सिर्फ मशीन के मुख्य ऑपरेटर व चालक के खिलाफ ही मामला दर्ज करने में सफलता पाई है।
अतरिक्ती पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि इसकी जानकारी ली जायेंगी अगर ऐसा हुआ हैं जो कार्यपाई जरूर की जायेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें