https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 मार्च 2023

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केरल के छात्रों पर हुए हमले को क्रूर बताते हुए त्वरित और निष्पक्ष जांच की कहीं बात

अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में मामले में केरल के 5 सांसदों के बाद अब केरल के वायनाट से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया हैं जिसमें पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ केरल के चार छात्रों पर हुए क्रूर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य बताया हैं। अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का विवाद में नया आता जा रहा हैं इसे केरल के सांसदों राष्ट्रीय स्तर का विवाद बनाने में तुले हैं। शनिवार को केरल के दो लोकसभा एवं तीन राज्य सभा सांसदों कुलपति को लिखा पत्र सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाई की मांग की थी, रविवार को इस विवाद में केरल के वायनाट से सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यकक्ष राहुल गांधी का ट्वीट आया हैं जिसमें उन्हों ने लिखा हैं कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में कथित रूप से विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा केरल के चार छात्रों पर हुए क्रूर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह शर्मनाक और पूरी तरह अस्वीकार्य है। मैं विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दोषियों को न्याय दिलाने के लिए इस घटना की त्वरित और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ज्ञात हो कि अमरकंटक के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में गत रात्रि सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। इसमें चार छात्र व एक गार्ड घायल हो गए। विवाद 10 मार्च का बताया जा रहा हैं। विवि के चार छात्र नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इससे विवि के हॉस्टल में पानी सप्लाई किया जाता है। गार्ड रामेश्वर ने युवकों को उतारकर उनसे आई कार्ड व नाम पूछा। छात्रों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। आईडी ना दे कर भागने की कोशिश करने लगे। पीने के पानी की टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब गार्ड ने सख्ती से पूछताछ की। जिस पर मारपीट हुई दोनो पक्षों के लोग घायल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...