https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 मार्च 2023

प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी- सांसद

बुलावे पर सांसद हिमाद्री सिंह पहुंची थी प्रधानमंत्री से मिलने
प्रधानमंत्री ने सांसद की 3 वर्षीय पुत्री से किये सवाल- जबाब पूछ मै कहा काम करता हूं, बच्ची ने कहा पार्लियामेंट में अनूपपुर। प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर 16 मार्च को सांसद हिमाद्री सिंह को अपनी 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा। सांसद ने अमरकंटक विश्वविद्यालय में घटित घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी। जिसमें न्यायचित कार्यवाही किए जाने सहित क्षेत्र की समस्यािओं व मांगो से अवगत कराया। वहीं सांसद ने दूरभाष से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताई। सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री से विपिन रावत के जयंती पर संसदीय क्षेत्र के अंदर सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की। साथ ही रेलवे से संबंधित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिसमें अमृत भारत योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के जोड़े गए रेलवे स्टेशनों के प्रति आभार प्रकट किया। सांसद ने प्रधानमंत्री को क्षेत्र की प्रमुख मांग से अवगत कराते हुए मांग की कि नागपुर के लिए सीधी ट्रेन को चलाए एवं रेलवे लाइन के विस्तार, ट्रेनों के ठहराव तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जनजातीय समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए तमाम कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अन्य मुद्दों को रखते हुए राजनीतिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष इच्छा जाहिर कर सांसद हिमाद्री सिंह की 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह को मिलने के लिए बुलाया था। प्रधानमंत्री ने गिरीशा सिंह से पूछा कि मैं कहां नौकरी करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। इस बात को सुनकर देश के प्रधानमंत्री गदगद हो गए और सांसद हिमाद्री सिंह की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री बच्ची के साथ काफी देर तक हंसी मजाक करते रहें। सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली मुलाकात बताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...