रविवार, 26 मार्च 2023
लोकायुक्त में 23 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपंच सचिव व फर्म संचालक पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध
अनूपपुर। लोकायुक्त रीवा कार्यालय में अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध है। इस मामले में मध्य प्रदेश भंडार क्रय एवं सेवा उपार्जन नियम 2015 के अंतर्गत सामग्री तथा माल का क्रय पंचायत द्वारा ना करने तथा नियम का उल्लंघन किया जाकर पंचायत द्वारा फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला को 1 करोड़ 20 लाख 46 हजार 256 का भुगतान कर दिया गया। मामले में जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत 23 ग्राम पंचायतों के तत्कालिक सचिव और सरपंच एवं फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला निवासी वार्ड चार कोतमा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लोकायुक्त के अनुसार जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायतों के द्वारा और भी भ्रष्टाचार की आशंका है।
लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायतकर्ता मनोज सोनी निवासी कोतमा द्वारा वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा 17 ग्राम पंचायतों में 19 अलग-अलग स्थानों में पुलिया निर्माण एवं 25 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 78 नग हैंडपंप उत्खनन एवं स्थापना के लिए प्रति हैंडपंप उत्खनन एवं प्रतिस्थापन में भ्रष्टाचार कर 2 करोड़ 32 लाख 66 हजार 805 रुपये का भ्रष्टाचार कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के संबंध में रीवा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी।
रीवा लोकायुक्त ने जांच के दौरान मौखिक साक्ष्य एवं दस्तावेजों का संकलन किया और जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाड़ीखार,रेऊला, हरद, खोड़री नंबर एक, पोड़ी, जमुनिहा, बदरा, शिकारपुर, भाद, मुड़धोवा, डोला, जर्दा टोला, डूमरकछार, देवगवां फंड अंतर्गत लगवाए गए हैंडपंप एवं पुलिया निर्माण के लिए किए गए कार्यों में 69 लाख 14 हजार 417 एवं ग्राम पंचायत धुरवासिन,टांकी, दैखल, फुल कोना, रेऊंदा, पयारी नंबर दो, छिल्पा, पिपरहा ,आमाडांड,पड़ौर ,तितरीपोड़ी में परफारमेंस ग्रांट फंड अंतर्गत लगवाए गए हैंडपंप अंतर्गत लगवाए गए हैंडपंप एवं के निर्माण के किये बड़े कार्यों में कुल 51 लाख 31 हजार रुपये का भुगतान किया गया। कुल 1 करोड़ 20 लाख 48256 रुपये का भुगतान नियम विरुद्ध तरीके से फर्म संचालक राजकुमार शुक्ला निवासी अनूपपुर का होना पाया गया है।
लोकायुक्त में दर्ज 23 ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच
पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत दैखल, तत्कालीन सचिव सीताराम पनिका, सरपंच पार्वती पुरी, ग्राम पंचायत धुरवासिन, तत्कालीन सचिव मैकू केवट, सरपंच चेतन सिंह, ग्राम पंचायत फुलकोना सचिव लल्लू राम केवट, सरपंच उमाबाई, ग्राम पंचायत प्यारी नंबर दो सचिव सुमन पासी सरपंच बत्तूबाई, ग्राम पंचायत रेउन्दा सचिव जगदेव सिंह सरपंच सुशीला, ग्राम पंचायत टाकी सचिव ग्राम प्रमोद केवट सरपंच पुष्पराज सिंह, ग्राम पंचायत आमाडाड नीकराम केवट सरपंच समीना पाव, ग्राम पंचायत बदरा सचिव रामखेलावन साहू सरपंच रुपा देवी, ग्राम पंचायत बाड़ीखार सचिव भी भीष्मदेव शर्मा, ग्राम पंचायत भाद सचिव बेसाहूलाल सिंह, सरपंच प्रेमवती, ग्राम पंचायत छिल्पा सचिव कौशल केवट, सरपंच कमला बाई सिंह, ग्राम पंचायत डोला सचिव राजकिशोर शर्मा सरपंच शांति देवी, ग्राम पंचायत खोडरी सचिव निरंजन जयसवाल, ग्राम पंचायत जर्रा टोला सचिव तुलसी प्रसाद शर्मा सरपंच राम सिंह, ग्राम पंचायत डूमरकछार सचिव रजनीश शुक्ला सरपंच गीता, ग्राम पंचायत जमुनिहा सचिव लक्ष्मी सिंह कंवर सरपंच तारा बाई, ग्राम पंचायत हरद सचिव विजय साहू सरपंच सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत पौड़ी सचिव भी भीष्मदेव शर्मा सरपंच भोला सिंह, ग्राम पंचायत मुडधोवा ग्राम पंचायत सचिव खुमान सिंह सरपंच पूरन सिंह, ग्राम पंचायत पिपरहा सचिव राम सिंह सरपंच पिंकी अगरिया, ग्राम पंचायत तीतरीपोड़ी सचिव विजय गुप्ता सरपंच दुलारी सिंह, ग्राम पंचायत शिकारपुर सचिव भरत लाल पटेल सरपंच उमरभान सिंह एवं ग्राम पंचायत रेउला सचिव शारदा पांडे सरपंच खेलनिया बाई का नाम शामिल हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
देर आए दुरुस्त आए
जवाब देंहटाएं