गुरुवार, 2 मार्च 2023
ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने 42 नाबालिग बालक-बालिकाओं को परिजनों से मिलाया
अनूपपुर। होली के रंगीन त्योहार के पूर्व अनूपपुर पुलिस ने गुमसुदा बच्चोंल के परिजनों से मिला कर उनकी मुस्कान लौटाई है। जिले में नाबालिग बालक, बालिकाओं की दस्तयाब के लिए अनूपपुर पुलिस ने 15 जनवरी से 28 फरवरी तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। जिस पर विभिन्न राज्यों से जिले के 42 नाबालिग बालक बालिकाओं को उनके परिवारों से मिलाया। सभी बालक बालिकाएं जिले की विभिन्न थानों से गुमशुदा हुई थी, जिन्हें पुलिस ने ढूंढ निकाला हैं।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने 2 मार्च को बताया की अनूपपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के दौरान सभी थाना, चौकी प्रभारियों ने लगभग 31,500 किलोमीटर का सफर पूरा कर 42 नाबालिग बालक बालिकाओं की घर वापसी कराई है। होली के रंगीन त्योहार पर परिजनों की मुस्कान लौट आई है। अभियान के दौरान लंबित 73 गुमशुदगी के प्रकरणों की प्रत्येक सप्ताह विस्तृत समीक्षा की गई। जिसके बाद थाना प्रभारियों ने अपनी टीमों को रवाना किया था। इन सभी मामलों में अनूपपुर पुलिस कार्यवाही करते हुए देश के कई राज्यों से 10 बालक और 32 बालिकाओं सहित कुल 42 नाबालिकों को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
इन राज्यों से हुए दस्तयाब
अंबाला(पंजाब) -01, रायपुर छ.ग.-02, तमिलनाडु -01, राजस्थान -01, कोरिया छ.ग.-01, गौरेला छ.ग.-01, गुजरात-01, सहरसा (बिहार)-01, दादर व नगर हवेली-01, अमडगांव(महाराष्ट्र)-01, पेन्ड्रा छ.ग.-01 और राज्य के अन्दर व जिले के बाहर से दस्तयाब होने वाले बालक/बालिकाओं की सागर -01, धार-01, मुरैना -01, सिंगरौली-01, शहडोल-01 एवं इन्दौर-01 से एवं अनूपपुर जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्रों से बालक बालिकाओं को दस्तयाब किया है।
इनका रहा योगदान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दस्तयाब किये जाने में अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन,एसडीओपी अनूपपुर, प्रभारी एसडीओपी कोतमा कीर्ति बघेल, एसडीओपी सोनाली गुप्ता एवं समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा और राजेन्द्र केवट शामिल रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें