https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 13 मार्च 2023

लोकायुक्त टीम फिर पहुंची बिजुरी नपा प्रारंभ की विवेचना

31 लोगों के विरुद्ध दर्ज अपराध पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस
अनूपपुर। सोमवार को लोकायुक्त कार्यालय रीवा की 3 सदस्यीय टीम बिजुरी नगर पालिका पहुंची। नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारियों से पूछताछ करने के पश्चात संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण करने के साथ ही टीम के द्वारा बिजुरी थाने पहुंचकर संबंधित अपराध के संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा की। लोकायुक्त रीवा द्वारा 7 करोड़ 29 लाख रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में 31 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज किया हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी लोकायुक्त कर रहा हैं। लोकायुक्त टीम बिजुरी नगर पहुंचकर कई आरोपियों की तलाश भी की,लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाया है। विवेचना में यदि साक्षी मिले तो अन्य लोगों पर भी अपराध दर्ज होंगे। लोकायुक्त रीवा निरीक्षक जिया उल हक ने बताया कि यदि साक्ष्य में अन्य व्यक्तियों के संलिप्त होना प्रमाणित पाया जाता है तो उनके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे यदि इसमें अन्य लोगों के नाम सामने आते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...