रविवार, 26 मार्च 2023
अनूपपुर जिले के लोगों से बेहद आत्मीय लगाव -- कवींद्र कियावत
सच्चे नर्मदा रत्न हैं कियावत साहब -- मनोज द्विवेदी
सकरा पंचायत भवन में लोगों ने किया भावभीना स्वागत्
अनूपपुर। किसी समय मध्यप्रदेश के प्रशासनिक हल्के में एक ब्रांड के रुप में स्थापित रहे भोपाल के पूर्व संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत इन दिनों अपने दो पहिया वाहन बुलेट से नर्मदा परिक्रमा पर हैं। यात्रा के दौरान 26 मार्च को अनूपपुर जिले के ग्राम सकरा पहुँचे। जहां उनका जिले के वरिष्ठ लोगों सहित आमजनों ने भावभीना स्वागत् किया।
अनूपपुर जिले के पूर्व कलेक्टर कवीन्द्र कियावत देश में मोबाइल बैंकिंग योजना के जनक माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त विवेकानन्द स्मार्ट क्लासेस के कुशल संचालन के साथ पंचायतों का उन्मुखीकरण करके उसे मिनी विधानसभा के रुप में अपग्रेड करके राष्ट्रीय स्तर के तीन- तीन पुरस्कार प्राप्त किये थे।
कवीन्द्र कियावत 19 मार्च से ओमकालेश्वर से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की हैं। 65 वर्षीय कियावत उम्र में उर्जा से सराबोर मोटरसाइकिल से प्रतिदिन 300- 400 से अधिक किमी की यात्रा कर रहे हैं। ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ कर वह रविवार की दोपहर अनूपपुर जिले में प्रवेश किये। सकरा पंचायत भवन में उनका जोरदार स्वागत् के बाद आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कियावत ने कहा कि अनूपपुर जिले के लोगों से मेरा अगाध लगाव है। कलेक्टर के रुप में मेरी पहली पदस्थापना के दौरान मुझे यहाँ के लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला। माता नर्मदा जी की ऐसी कृपा रही कि उनके आसपास ही मुझे कार्य करने का अवसर मिला। इस अवसर पर उन्होंने अपने कई संस्मरण सुनाते हुए नर्मदा क्षेत्र की जमकर सराहना की।
अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा वासी सेवा संघ के विंध्य प्रांत के संयोजक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा कि कियावत ने पंचायतों के सशक्तिकरण और सचिवों के सम्मान स्थापना के लिये बड़ा कार्य किया है। गरीब मजदूरों की मजबूरी को इन्होंने समझा और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से गाँव -गाँव जाकर भुगतान सुनिश्चित करवाया। नर्मदा जी के प्रति और आम आदमी के प्रति उनके अगाध स्नेह के लिये श्री कियावत को नर्मदा रत्न जैसे पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह, एडवोकेट वासुदेव चटर्जी, पत्रकार राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा, एमपी सिंह, अरविन्द सिंह, अजय जैन, महेन्द्र त्रिपाठी, प्राचार्य एचएल बहेलिया,पंचायत सचिव सतानंद शर्मा, सुनील मिश्रा, हनुमान तिवारी, संजय मिश्रा,सतीश तिवारी, के साथ अन्य लोगों ने श्री कियावत के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए उनका अभिनन्दन किया। मंच का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे ने किया जबकि आभार सकरा सरपंच संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम में विजय उरमालिया, डा. कौशलेन्द्र सिंह, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, पंचायत सचिव पुष्पेंद्र पाण्डेय, रमाकांत तिवारी, अरूण द्विवेदी, महेंन्द्र त्रिपाठी, चिन्ता्मणि नायक, संजय मिश्रा, छक्केलाल राठौर, रामलखन राठौर, भीष्म देव शर्मा, गरूण सिंह ,अम्बिका शुक्ला, रामलली पटेल, मनोज पटेल सहित अन्यजनों ने पूर्व कलेक्टर का अभिनन्दन किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें