https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 12 मार्च 2023

अमरकंटक विश्वविद्यालय प्रकरण में विश्वविद्यालय ने राहुल गांधी सहित 5 सांसदों व मुख्यमंत्री के अरोपो को नकारा

कहा: कुलपति पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं, यह एक भ्रामक जानकारी हैं
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में 10 मार्च की सायं छात्रावास के चार लड़के विश्वविद्यालय स्थित पानी की टंकी में अपना वीडियो बनाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10:40 बजे,प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो के अरोपो को नकारते हुए वास्तविक घटनाक्रम के बारे में मिनट टू मिनट सहित बताया। ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की घटना पर केरल के राहुल गांधी सहित केरल के 5 सांसदो एवं मुख्यरमंत्री केरल पिनाराई विजयन ने विश्वविद्यालय पर केरल के छात्रों पर क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला होना बताते हुए सुरक्षाकर्मीयों के विरूध कार्यवाई की मांग की थी। पबकि कुलपति का स्पष्ट कहा हैं कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि 10 मार्च शाम 6 बजे विश्वविद्यालय के रिस्ट्रिक्टेड water tank जो कि मेन गेट से 100 मीटर की दूरी पर है, ऊपर जाकर वीडियोग्राफी और फोटो शूट करते हैं.(सुरक्षा कर्मी के अनुसार वो नशीले। पदार्थ का सेवन कर रहे थे)। लगभग 6:20 PM विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचे और वीडियो बनाने छात्र जो पानी की टंकी के ऊपर चढ़े हुए थे उनको नीचे बुलाए। लगभग 6:30 सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उन छात्रों का आई.डी कार्ड मांगा गया, और पूछताछ की गई। छात्रों का कहना था कि उनके पास आई.डी कार्ड नहीं है हॉस्टल में है, आप हॉस्टल में चल कर देख लीजिए। फिर वहां से छात्र भाग कर विश्वविद्यालय के मेन गेट की तरफ चले गए जो कि टैंक से 100 मीटर आगे है, वहां सिक्योरिटी गार्ड कॉल कर कर पहले ही घटना की जानकारी दे देते है। बाहर ना जाने के चक्कर में सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत कर वाद विवाद होने लगा, छात्रों ने अपने कुछ और अन्य केरला के साथियों के वहां बुला लिया। लगभग 7:00pm जब छात्रों ने अपने और छात्रों को बुलाया तब विश्वविद्यालय के मेन गेट में सिक्योरिटी गार्ड ने भी सुरक्षा की दृष्टि से अन्य और गार्ड्स को बुलाया 7-8 गार्ड और आ गए। केरल के छात्र मेन गेट से बाहर की ओर जाने लगे जब उनको बाहर नहीं जाने दिया गया। तब मेन गेट से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एडमिनिस्ट्रेशन के सामने तिलकामांझी सर्कल पर सिक्योरिटी गार्ड्स आ गए और इन छात्रों को रोककर इनका आई.डी कार्ड मांगा वहां पर इनके पास आई.डी कार्ड नहीं था, सुरक्षा कर्मियों से वाद विवाद हुआ, और उनसे हाथापाई की गई, गायब यह झपट में बदल गया, जिसमें इन छात्रों को और और सिक्योरिटी गार्ड को भी चोट आई। वहां से केरला के छात्र विश्वविद्यालय में उपस्थित डिस्पेंसरी गए 7:30 डिस्पेंसरी पहुंचे, जहां से इनको डिस्टिक हॉस्पिटल रेफर किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. विजय कुमार दीक्षित के अनुसार जिला हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद, mlt report बनाकर पूरे देश में यह दिखाया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा क्षेत्र विशेष एवं समुदाय पर इनको टारगेट कर हमला किया गया। यह एक भ्रामक जानकारी है कि छात्रों को क्षेत्र विशेष के आधार पर देखा जाता है जबकि ऐसा नहीं है कुलपति पूरे विश्वविद्यालय के अभिभावक हैं इस वि.वि. में देश के कोने कोने से छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच प्रक्रिया जारी है। कुलपति का स्पष्ट निर्देश है कि जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...