https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 मार्च 2023

नपा व पंचायत चुनाव में निष्कासित 6कांग्रेसियों का निलंबन समाप्त

अनूपपुर। त्रिस्तारीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने पार्टी से बगावत करते हुए अपने- अपने क्षेत्रों में चुनाव लड़ा। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए इन नेताओं कार्यकर्ताओं पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। वहीं इन नेताओं ने कांग्रेस उम्मीनदवार के हराते हुए खुद भी पराजय का मुहं देखा। वहीं कांग्रेस के नये जिलाध्यनक्ष ने पार्टी को एक जुट करने के लिए सभी का निष्कासन समाप्त करने प्रदेश नेतृत्व पर लगातार दबाव बनाते हुए सोमवार को 6 नेताओ का निष्कासन समाप्त करने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से आदेश जारी हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जिले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी का साथ जरूरी हैं। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व से लगातार बात रखी और बताया कि इन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित करने वाले लोगो को पार्टी से बाहर रखना सही नहीं हैं जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार 14 मार्चा को निष्कासन को समाप्त करने का आदेश जारी किया। जिसमें कोमता के पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू अनूपपुर से पूर्व नपा उपाध्यक्ष द्व जीवेन्द्र सिंह एवं धीरेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठव कांग्रेस नेता व पूर्व महामंत्री भगवती प्रसाद शुक्ला, पार्षद वार्ड नं 03 मो. रियाज एवं संजीव द्विवेदी शामिल हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा इनके पार्टी से निष्कासन समाप्ति पर कांग्रेस को बल मिलेगा और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साकह होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...