https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 मार्च 2023

विपक्ष में डर, भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस अक्रमक रूख अपनाते हुए लगातार आंदोलनरत है। सोमवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा केन्द्रीय सरकार द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर लोक तंत्र में जनता एवं विपक्ष की आवाज दबा कर लोक तंत्र की हत्या किये जाने का कुल्सित प्रयास बताते हुए डरो मत अभियान संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने ज्ञापन के माध्यलम से बताया कि भाजपा शासित केन्द्रीय सरकार द्वारा निरन्तर विपक्ष की आवाज दबाये जाने का कुल्सित प्रयास किया जा रहा है, विपक्ष की आवाज लोक तंत्र में जनता की आवाज होती है, और स्वस्थ और मजबूत लोक तंत्र के लिए यह आवश्यक है कि मजबूत विपक्षों जिससे सत्ताधारी दल की नाकामियों को विपक्ष मुखर होकर आवाज उठा सके, किन्तु विगत कुछ वर्षों से भाजपा शासित केन्द्रीय सरकार द्वारा विपक्ष के सभी दलों के प्रमुख नेताओं की आवाज दबाने के लिए ईडी सीबीआई जैसे संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है, इन संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष के प्रमुख नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं, जेल भेजे जा रहे है, डर और भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, इसी क्रम में लोकसभा सदस्य राहुल गांधी जो केरल के वायनाड से लगभग 8 लाख से भी ज्यादा मतों से निर्वाचित हुए थे,जिनकी सदस्यता की अपील प्रस्तुत करने की अवधि के समाप्त होने के पूर्व ही समाप्त कर दिया गया जो पूरे विपक्ष के प्रमुख नेताओं में डर, भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया गया है। लोकतंत्र में विपक्ष यदि समाप्त हो जाएगा, तो सत्ताधारी दल तानाशाह का रूप ले लेगा, जो किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए खतरनाक है। राष्ट्रपति से मांग की गई हैं कि केन्द्रीय सरकार से इन विषयों पर जवाब मांगा जाना अति आवश्यक है, जिससे भारत के आम जनमानस के मन में लोक तांत्रिक व्यवस्था को लेकर उठ रहे संशय को समाप्त किया जा सके। इसके पूर्व रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर लोकतांत्रिक मुल्यों की हत्या कर रही है। केंद्र सरकार राहुल गांधी के बहाने अडानी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार सदन में अडानी के खिलाफ सवाल पूछ रहें थे जिससे सत्ता का दुरुपयोग करते हुए राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उनकी सदस्यता को रद्द करने का काम किया। इससे सरकार कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। राहुल पे निशाना है, अडानी को बचाना है नारा लगाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। और जनता के लिए लगातार आवाज उठाते रहेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करके भाजपा की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि पूरी तरह से तानाशाही की जा रही है। यही वजह है कि वे लोग आज सड़क पर विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं। लेकिन उनकी आवाज डरने वाली नहीं है। राहुल गांधी शहीद के नाती और बेटे हैं। किसी को चोर कहा है तो उनके खिलाफ मुकदमा दायर करें। यह लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा था कि लोकपाल बिल लाने और काला धन लाने की बात कही थी लोगों को नौकरी देने की बात कह रहे थे। बेरोजगारी और गैस सिलेंडर के दाम तक नहीं घटा पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...