https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

राजदरबार रेस्टोरेंट सहित दो अन्य प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस के उपयोग पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही

अनूपपुर। होली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने मिलावटी खाद्य पदार्थो, तौल व व्यवसाईक क्षेत्रों में घरेलू गैस के उपयोग पर कार्यवाही करने के लिये जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नापतौल विभाग एवं खाद्य एवं औषधि विभाग को सख्त निदेश दिये गये थे। 3 मार्च को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने जिला मुख्यालय में संचालित तीन प्रतिष्ठानों की जांच में व्यवसाईक क्षेत्र घरेलू गैर के उपयोग करते पाये जाने पर 3 घरेलू गैस तथा तीन भट्ठी मय रेग्यूलेटर पाइप को जब्त कर कार्यवाही की गई है। प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी कुंजन सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट रोड में संचालित इंडियन रॉयल रेस्टोरेंट में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक भट्ठी, रेग्यूलेटर व पाइप, जैतहरी रोड में संचालित राज दरबार रेस्टोरेंट में 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक रेग्यूलेटर, 1 पाईप तथा जैतहरी रोड में स्थित कान्हा श्याम डेरी से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग का प्रकरण बनाया गया है, जहां प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...