शुक्रवार, 3 मार्च 2023
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने 100 प्रतिशत से ज्यादा पीएलएफ अर्जित करने का बनाया रिकार्ड
अनूपपुर। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (अनूपपुर) की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट क्षमता की दो इकाईयों ने फरवरी 2023 में शतप्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व प्लांट अवेलेबबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) अर्जित कर नया कीर्तिमान बनाया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों के लिए बधाई दी है।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने फरवरी 2023 में 142 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया। माह फरवरी 2023 में इकाई का पीएलएफ 100.7 प्रतिशत व पीएएफ 101 प्रतिशत रहा। पिछले तीन वर्षों में यह इकाई की अभी तक की माहवार में सर्वाधिक पीएलएफ रहा है। इस इकाई की फरवरी 2023 में ऑक्जलरी खपत 8.85 प्रतिशत और वशिष्टि तेल खपत शून्य रही। यह इकाई 9 सितंबर 2009 को क्रियाशील हुई थी।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी
पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने माह फरवरी 2023 में कुल 338.3 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। इन दोनों इकाईयों का पीएलएफ 100.7 व पीएएफ 101.6 प्रतिशत रहा। विद्युत गृह क्रमांक चार की इन इकाईयों की स्थापना वर्ष से अभी तक का फरवरी माह का सर्वाधिक बिजली उत्पादन है। इकाई क्रमांक 10 का पीएलएफ 100.64 व इकाई क्रमांक 11 का पीएलएफ 100.72 प्रतिशत रहा। इकाईयों की 7.55 प्रतिशत ऑक्जलरी खपत अभी तक निम्नतम है। इकाई क्रमांक 10 18 अगस्त 2013 को एवं इकाई क्रमांक 11 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह
नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें