https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 मार्च 2023

शंकर मंदिर चौराहा से (बस्ती रोड) सामुदायिक भवन तक सीसी सड़क निर्माण को लेकर वार्डवासी बैठे अनशन पर

अनूपपुर। नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चौराहा से सामुदायिक भवन अनूपपुर (देवानटोला) तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने 1 मार्च को सड़क निर्माण नही कराये जाने पर विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने तथा रोड नही तो वोट नही, पहले रोड बाद में वोट के बैनर तले धनरे पर बैठे हुये है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत मंदिर चौराहा से सामुदायिक भवन तक सीसी सड़क निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर 21 फरवरी को कलेक्टर के नाम वार्डवासियों ने ज्ञापन सौपते हुये 26 फरवरी तक का समय दिया गया था। वार्डवासियों का कहना है कि विगत 15 वर्षो से उक्त सीसी रोड नही बन पा रहा है। विगत तीन पंचवर्षीय से चुनाव मुद्दा बनकर रह गया है। इससे आमजनों को आवागमन करने में असुविधा हो रही है। बारिश के समय इस रोड़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते है, जिसमें पानी भर जाता है। उक्त मार्ग कई ग्राम पंचायतों जैसे पिपरिया, दुलहरा, कांसा, कोड़ा, लखनपुर, गोबरी सहित अन्य गांवो को जोड़ता है। इसी मार्ग से गर्भधात्री महिला, स्कूली बच्चे, रोजमर्रा से जुड़े आधा सैकड़ा गांव के आमजन आवागमन करते है। लेकिन उक्त सड़क की हालत खस्ताहाल होने के कारण लोग गिर कर घायल हो रहे है। वार्डवासियों ने उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...