https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 अप्रैल 2019

बहादुर कभी लाशें नहीं गिनता,जो गिद्ध होता है वही लाशें गिनता है -राजनाथ सिंह

भारत के प्रति दुनिया में लोगों की  बदली धारणा

अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए देश के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी में प्रदेश में आंधी तूफान के कारण हुई छति पर दुख व्यक्त करते हुए कहां कि प्रदेश सरकार से किसानों और आम जनता का नुकसान की रिपोर्ट भेजें जिससे केंद्र सरकार मदद कर सके। प्रथम चरण के चुनाव के बाद महागठबंधन के द्वारा लगाए जा रहे आरोपो पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल जनता के मूड को भाप चुके हैं जिसके बाद अब ईवीएम पर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं उन्हें पता चल गया है उसके बाद महागठबंधन ऐसे आरोप लगा रहा है जीत हार सहज रूप से स्वीकार करना चाहिए लेकिन ईवीएम को गड़बड़ी बता रहे हैं जनता मन बना बैठी है कि एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है 2014 में जब मै राष्ट्रीय अध्यक्ष था तो तरह-तरह की बातें सामने आती थी हमने नरेंद्र मोदी के कार्यशैली को गुजरात के अंदर देखा था और उसी कार्यशैली को देखते हुए हमने यह मन बना लिया था कि इस देश को चलाने में केवल नरेंद्र मोदी ही हैं जो इस देश को विकास के पथ पर ले जा सकते हैं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद करिश्माई काम किया है 5 वर्षों के अंदर सारी दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने स्वीकार किया कि देश के अंदर नरेंद्र मोदी की सरकार ने ठोस रणनीति के तहत देश की अर्थव्यवस्था के साथ साथ हर क्षेत्र में काम किया पहले भारत गरीबों के देश के रूप में जाना जाता था लेकिन अब दुनिया के अंदर लोगों की धारणा बदली है दुनिया के अंदर पहले भारत में नौवें स्थान पर था आज छठवें स्थान पर अपना मुकाम हासिल किया है। देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम किए गए उसका परिणाम आज जनता के सामने हैं आने वाले समय में दुनिया के अंदर हम भारत को तीसरे स्थान पर खड़ा करने में सफल होंगे ऐसी कोशिश जारी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहां थी कांग्रेस सरकार में जहां 25 हजार आवास कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान बनाए गए वहीं मोदी सरकार ने 5 वर्षों के अंदर 1 करोड़ 30 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाकर दिया है,2022 तक कोई भी गरीब बिना पक्का मकान के नहीं रहेगा यह हमारी प्राथमिकता है उज्जवला योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम कांग्रेस शासन काल की अपेक्षा हमारी सरकार ने बहुत ही तेज गति के साथ काम किया है सड़कों का जाल पूरे देश के अंदर बिछाया जा रहा है मध्य प्रदेश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी जनता का जो हक है उसको हम देने के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेसी जनता को गुमराह कर रहे हैं जो भी वादा करते हैं उसको कभी पूरा नहीं करते मध्य प्रदेश के अंदर किसानो का कर्जा माफ नहीं हुआ बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके गरीबों का कफन तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छीन लिया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर जितने भी प्रधानमंत्री कांग्रेस के बने सभी ने एक ही नारा दिया गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटा सके 72  हजार देने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। सभी मतदाता अपने वोट के माध्यम से ऐसे झूठे कांग्रेसी नेताओं को जवाब दें कांग्रेस देशद्रोह कानून को खत्म करने का एलान किया है। भारत को तोडऩे की बात कर रहे हैं उस पर हम चुप नहीं रहेंगे देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए यदि और भी कड़े कानून बनाने पड़ेंगे तो हम अवश्य बनाएंगे पर देश के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं करेंगे। देश के मान सम्मान को कोई ठेस पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना जब आतंकवादी हमले के बाद उसका मुंहतोड़ जवाब देती है। सवाल पूछते हैं कितने को मारा तो हम बता देना चाहते हैं कि बहादुर कभी लाशें नहीं गिनता है जो लाशों की गिनती करता है वह गिद्ध होता है। गृहमंत्री ने कहा कि हमारे पास पुख्ता खुफिया सूचना थी जिसके आधार पर हमने आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और जितने आतंकवादी मारे गए हैं।  सारी दुनिया के अंदर कभी इतनी बड़ी संख्या में एक साथ आतंकवादियों की मौत नहीं हुई होगी। हम जानते हैं कि दोस्त बदल जाते हैं पर पड़ोसी नहीं। हमने पाकिस्तान के साथ मित्रता का संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन वह इसके लायक नहीं रहा। कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ भारत को कमजोर करने का काम कर रही है। देश के अंदर हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए पूरा विश्व हमारा परिवार है इस भावना को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है, हम केवल सरकार बनाने की राजनीति नहीं करते हैं। हम देश बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होने कहा सेटेलाइट के मामले में पहले रूस चीन अमेरिका का दबदबा था लेकिन भारत ने सभी के गुरुर को तोड़ते हुए एंटी सैटेलाइट लांच करके दुनिया के अंदर चौथे स्थान में अपना नाम दर्ज करा लिया। प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को सेटेलाइट के परीक्षण के लिए खुली छूट दी जिसके बाद निर्भीक होकर वैज्ञानिकों ने यह इतिहास रचा। केन्द्रीय गृहमंत्री ने जनता से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जिससे देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर जनता की सेवा कर सकें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...